Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

जिलाधिकारी ने अयाल गांव में अमृत सरोवर और रछुली गांव में किया नर्सरी का निरीक्षण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को विकासखंड पौड़ी के अयाल गांव पहुंचकर अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रछुली गांव में नर्सरी का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी के दोनों गांव में पहुंचने पर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। जिलाधिकारी ने अयाल गांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुये कहा कि सरोवर को जल संरक्षण, सिंचाई एवं मत्स्य के रूप में गांव की साझा संपत्ति बताते हुये इसके लाभ समूह के सभी सदस्यों तक समान रूप से पहुंचाने की बात कही। गांव के एक व्यक्ति द्वारा सरोवर में मछली पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य ग्रामीणों को भी इसमें जोड़े, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे।

उन्होंने सरोवर के आसपास पौधारोपण कराने और जिला विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद उन्होंने गांव में बारिश से क्षतिग्रस्त रास्तों और पुश्तों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को सुधार कार्य शीघ्र कराने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत बिछायी गयी पेयजल लाइनों में पर्याप्त पानी सुनिश्चित करने तथा लाइन को भूमिगत करने के भी निर्देश दिये। इसके उपरांत जिलाधिकारी डेढ़ किमी चलकर रछुली गांव भी पहुंचीं, जहां उन्होंने हिमोत्थान के सहयोग से संचालित नर्सरी का निरीक्षण किया। यहां महिला समूह सुगंध पौध, सिट्रस और चारापत्ती प्रजातियों की पौध तैयार कर रहे हैं। उन्होंने समूह की महिलाओं को पौध रोपण, पौध शिफ्टिंग और देखभाल का प्रशिक्षण दिलाने तथा अन्य स्वरोजगार अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही उच्च मूल्य की फसलों को प्राथमिकता देने और उत्पाद का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नर्सरी बेहतर तरीके से तैयार हो इसके लिये समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने समूह की महिलाओं को कहा कि नर्सरी के अलावा अन्य स्वरोजगार भी करें, जिससे आमदनी में अच्छा मुनाफा हो सके। साथ ही उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला की स्टडी कर पौधों की बिक्री हेतु खरीददारों से टाई अप कराने को भी कहा, जिससे महिलाएं बेहतर लाभ अर्जित कर सकें। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को यह भी कहा कि सभी गांवों में मुख्य पहुंच मार्गों एवं महत्वपूर्ण सड़कों जैसे स्कूल, अस्पताल जाने वाली सड़कों को मनरेगा से बनवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!