Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, ध्वजारोहण से सम्मान समारोह तक बनी रूपरेखा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर स्वतंत्रता दिवस को भव्यता व हर्षोलास से मनाने को लेकर कार्यक्रमो की रूपरेखा तय करने हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टेªट में जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 9.30 बजे व पुलिस लाईन में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनो को सम्मानित किया जायेगा व उत्कृष्ट कार्यक्रम करने वालो को सम्मान के साथ ही पौधारोपण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय कार्यालय भवनो को 14 व 15 अगस्त की सांय को प्रकाशमान किया जायेगा।

कार्यालय परिसर एवं स्थानों में स्वच्छता अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में भाषण, पेंटिंग, गोष्ठी निबंध लेखन, गायन प्रतियोगिता, श्लोगन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं त्याग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति के गीतों का प्रसारण करने व जिला क्रीड़ा अधिकारी को क्रॉस कन्ट्री रेस मेें अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय एवं ऐतिहासिक भवनों को प्रकाशमान किए जाने के भी निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए। उन्होंने नगर निगम एवं समस्त नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, पार्क आदि की साफ-सफाई एवं महापुरूषों के प्रतिमाओं को रंग-रोगन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत, देश भक्ति गीत, तिरंगा प्रतिज्ञा, स्वस्च्छता कार्यक्रम, एक पेड़ मॉ के नाम पौधा रोपण कार्यक्रम करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रमों की हर घर तिरंगा वेबसाईड पर फोटो, वीडियों क्लीप व सेल्फी अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों व आम जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएफओ यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी एसएम डोभाल, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!