Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

श्री राम सेवक सभा परिवार ने 122 वे श्री नंदा महोत्सव के संपन्न होने पर किया सभी का धन्यवाद….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनित्तल- श्री राम सेवक सभा परिवार ने 122 वे श्री नंदा महोत्सव के संपन्न होने पर सभी का धन्यवाद किया  है ।सभा ने सांसद ,विधायक , जिला प्रशासन ,नगरपालिका ,डीएसए, संस्कृति विभाग ,गीत एवम नाट्य प्रभाग ,मां नयना देवी ट्रस्ट ,सेवा समिति ,पुलिस प्रशासन , श्रद्धालू , लोक पारंपरिक कलाकारो ,अतिथियो ,पर्यटकों , ताल चैनल ,  विभिन्य संगठन ,संस्था , मात्र सक्ति, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नगर वासियों के प्रति कृतज्ञता एवम आभार व्यक्त किया है।

 

सभा ने कहा है की लोक परम्परा में  लोग  नए मिलकर उत्साह के साथ कार्य संपन्न किया। सभा नए मां नंदा से प्रार्थना की है की सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे । सभा ने कहा है की  महोत्सव को जिलाधिकारी के  निर्देश पर यूनेस्को की टैंगिबल वर्ल्ड हेरिटेज साइट में  शामिल करने के सार्थक प्रयास जारी है।  सभा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा उत्तराखंड शासन द्वारा मेले को ए ग्रेड प्रदान करने पर  उनका आभार व्यक्त किया है ।

 

संरक्षक गिरीश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह ,उपाध्यक्ष अशोक साह ,महासचिव जगदीश बावड़ी ,उपसचिव राजेंद्र बिष्ट ,कोषाध्यक्ष विमल साह ,प्रबंधक  बिमल चौधरी मेला प्रवक्ता मुकेश जोशी ,हरीश राणा एवम  प्रो ललित तिवारी  ने सबका आभार किया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!