Breaking News

बैचलर एकादश एफ सी के नाम भाभर कप का खिताब……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- मकर संक्रांति गेंद मेला समिति किशुनपुर द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बैचलर 11 एफसी ने केएफसी  किशनपुरी को  परास्त कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया l इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया बैचलर 11 एफसी ने क्वार्टर फाइनल में ऑल स्टार कोटद्वार को 1-0 से परास्त कर परास्त किया व सेमीफाइनल में 2-0 से टाटा यूनाइटेड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया l

 

फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विभु ग्रोवर जी वह विशिष्ट अतिथि श्री जे पी बौखंडी  जी द्वारा किया गया l निर्धारित समय तक खेल बराबरी पर रहा और टाइ ब्रेकर से खेल का फैसला हुआ जिसमें 5-5 पेनल्टी कीक के बाद सदन डेथ में  अखिलेश कोमल के बेहतरीन गोल रक्षण की बदौलत बैचलर 11 ने  यह फाइनल मुकाबला 5-4 से जीत कर खिताब अपने नाम किया l विजेता टीम को विधायिका ऋतु खण्डूरी भूषण द्वारा ट्रॉफी और 11,000 धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया

 

इस शुभ अवसर पर  मनीष युवराज पटवाल, सीतारामशाह,राकेश मोहन धूलिया,विकास कुकरेती,अनसूया प्रसाद पांडे,सुनील थपलियाल, दीपक सुयाल,विकास कुकरेती,गौरव केष्टवाल आदि लोग मौजूद थे।मैच का आंखों देखा हाल गणेश धूलिया मोहित कंडवाल व प्रियांशु ने सुनाया

और पढ़ें

error: Content is protected !!