सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति किया निस्तारण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पहाड़ो पर हो रही भारी बारिश का असर हल्द्वानी में भी देखने को मिल रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, सुबह के समय कई कालोनियों में बरसात का पानी घुस रहा था। जिसकी सूचना पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जलभराव की निकासी करवाई और लोगों को राहत पहुंचाई।

 

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कई कॉलोनियां है, जिनके यहां पानी की निकासी नहीं है, उसको टीम बुलाकर अस्थाई रूप से निकासी के लिए नाली बनाई गई है, जिससे जलभराव का मौके पर निस्तारण किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

और पढ़ें

error: Content is protected !!