Breaking News

हल्द्वानी- यहाँ कपड़े की दूकान में लगी भीषण आग़,लाखों का सामान जलकर ख़ाक……….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) उत्तराखंड के हल्द्वानी में जाम फैक्टरी के पास रुंकु फैशन हाउस में तड़के सुबह 4 बजे आग लग गई वहीं मौके पर पुलिस आ गई और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया दुकान सवामी असद का कहना है कि लाखो का नुक्सान हुआ है अचानक आग लगने से बहुत बड़ा हादसा टला है दुकान सवामी का घर है

 

वह दुकान के ऊपर रहते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत जवाहर नगर जेम फैक्ट्री स्थित रुंकु फ़ैशन हब रेडीमेड कपड़े की दुकान में सोमवार तड़के सुबह लगभग चार बजे आग लग गई। दुकान मालिक का नाम असद अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी जवाहर नगर द्वारा  बताया जा रहा है।

 

आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची बनभूलपुरा पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिए हैं। प्रथम दृष्टि से माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान मालिक असद अहमद का लाखों का नुकसान हुआ है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!