Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

प्रतियोगिता के छठे दिन खेले गए लीग के तीन मैच…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल प्रतियोगिता के छठे दिन लीग के तीन मैच खेले गए ।

पहला मैच सेंट स्टीफंस एवं सेंट एंड्रयूज के बीच खेला गया। जिसे सेंट स्टीफंस नए 4=0 से मुकाबला जीता। दूसरा मैच लेक्स इंटरनेशनल भीमताल बनाम आर एस एस वी निशांत के मध्य खेला गया। जिसमें ने 7= 0 से लेक्स इंटरनेशनल भीमताल ने अपने नाम किया ।

तीसरा मुकाबला बी एस एस वी ए बनाम पी पी जे एस दुर्गापुर के मध्य खेला गया. मुकाबला बी एस एस वी ए ने 4- 0 से अपने नाम किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी प्रेम ,पवन ,विपिन, सुनील, , सी एल साह ,अनिल ,अर्जुन , आदि, अर्जुन, ने अहम भूमिका निभाई । सोमवार प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जायेंगे।

सोमवार को  पहला मैच राधा चिल्ड्रन अकादमी तथा बी एस एस वी बी के मध्य , दूसरा सेंट जोसेफ तथा लौंग व्यू तीसरा मुकाबला बिरला विद्या मंदिर तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला जाएगा। अंतिम लीग मैच 8 अगस्त को खेले जायेंगे ।9अगस्त से क्वार्टर फाइनल नोक आउट मैच होंगे ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!