बीते दो सालों से धार्मिक स्थल को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस फोर्स के साथ उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह और एम एन ए विशाल मिश्रा ने हटवाई मूर्तियां
रुद्रपुर-(एम सलीम खान) नगर की घास मंडी स्थित शहीद पार्क में बनाए गए विवादित धार्मिक स्थल को जिला प्रशासन ने शनिवार को हटा दिया।इस दौरान पार्क में स्थापित मूर्तियों को विधि विधान के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने हटवा दिया। वही जन विरोध के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।शहीद पार्क में पीएसी भी तैनात की गई थी। इसके साथ ही शहीद की प्रतिमा के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नगर की आदर्श कालोनी घास मंडी में शहीद राजकुमार आर्या के नाम से पार्क स्थापित है।इस पार्क में कुछ लोगों ने पार्क के अंदर धार्मिक स्थल का निर्माण कर दिया था।शहीद की पत्नी ने इस मामले में नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए पार्क से धार्मिक स्थल हटाने की मांग उठाई थी। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। शनिवार को उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह व एम एन ए विशाल मिश्रा की अगुवाई में जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स पार्क पहुंचे और धार्मिक स्थल को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
जिसको देख वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गए। और कारवाई का विरोध करने लगे।जिस पर पुलिस ने उन्हें तितर बितर कर दिया। जिसके बाद निगम प्रशासन ने विवादित धार्मिक स्थल से मूर्तियां हटाना शुरू कर दिया। पार्क में बनाए गए चबूतरे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह ने पार्क में पीएसी तैनात करने के निर्देश दिए। वही उन्होंने दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी कि अगर माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया तो संख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।
शहीद आर्या की पत्नी ने की मैडम वापस करने की घोषणा मामले को लेकर शहीद राजकुमार आर्या की पत्नी शहीद के मैडम वापस करने की बात कही है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थल का निर्माण कराकर कुछ लोग पार्क में कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे शहीद पार्क का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें