उत्तराखण्ड क्राइम खटीमा

टैक्सी एवं रेस्तरां स्वामी की खटीमा में हत्या,जंगल से बरामद हुआ शव छह मार्च को फोन पर हुई थी आखिरी बातचीत…

ख़बर शेयर करें -

टैक्सी एवं रेस्तरां स्वामी की खटीमा में हत्या

अल्मोड़ा का रहने वाला है मृतक देवेंद्र सिंह बिष्ट

चकरपुर के हाइवे के पास सड़क किनारे टैक्सी बरामद

खटीमा-(एम् सलीम खान) अपराधों का गढ बन चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में हत्या जैसी वारदातें आम बात हो चुकी है। इससे पहले खटीमा में जैसे जघन्य अपराध सामने आंतें रहते हैं।अब यहां अल्मोड़ा के टैक्सी एवं रेस्तरां स्वामी की खटीमा के चकरपुर स्थित टनकपुर मुख्य मार्ग पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।इस मामले की जानकारी वन विभाग के गश्ती को सोमवार सुबह को हुई।

 

वही मृतक की टैक्सी हाइवे पर और शव जंगल से बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टैक्सी चालक को बनबसा तक बुकिंग पर लाने की बात कही जा रही है। खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने इस मामले को लेकर बताया कि यह हत्या प्रथम द्रष्टया हत्या का मामला है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को सुबह लगभग छह बजे वन कर्मचारी प्रवेश राणा के मार्ग दर्शन में वन विभाग की टीम टनकपुर मुख्य मार्ग पर चकरपुर के जंगल में गश्त कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

इस दौरान वन विभाग की टीम को वनखंडी महादेव शिव मंदिर व वन रावत इलाके के तिराहे के पास बीच सड़क पर एक इनोवा कार व उससे कुछ दूरी पर जंगल की ओर एक शव पड़ा दिखाई दिया।इस पर टीम ने चकरपुर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस चौकी प्रभारी संजय पिलख्वाल टीम के साथ के मौके पर पहुंचे। सूचना पर खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र गौरव भी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

पुलिस ने कार संख्या यूके 01 टीए 1423 से पर्स, दो मोबाइल और देवेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम काचुली धौलछीना जनपद अल्मोड़ा का आधार कार्ड बरामद किया। मोबाइल फोन से मिले नंबर पर फोन कर मृतक के भाई नंदन सिंह बिष्ट को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि देवेन्द्र सिंह पांच मार्च को अल्मोड़ा जिले से बुकिंग पर यह आया था। वही छह मार्च को यूपी के नोएडा में शिक्षा ग्रहण कर रहें अपने भतीजे से उसने फोन से बात की थी।उस दौरान उसने अपने भतीजे को बताया कि था कि वह कार बुकिंग पर खटीमा आया है।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

 

वही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वही उसके रिश्तेदार भी सूचना पर यहां पहुच गए हैं। आपको बता दें कि खटीमा में आए दिन हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले भी यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की जघन्य हत्या कर दी गई थी। यहां विधानसभा क्षेत्र सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का है।

Leave a Reply