भाजपा से बागी हुए गजराज बिष्ट ने विधानसभा में महापंचायत बुलाई इस दौरान महा पंचायत में हजारों की संख्या में लोगों ने आकर उन्हें समर्थन दिया आपको बता दें महापंचायत में गजराज ने कालाढूंगी सीट से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी बंशीधर भगत पर जमकर हमला बोला गजराज ने बताया

कि कालाढूंगी से बंशीधर भगत और हल्द्वानी से मेयर जोगेंद्र तेला को टिकट दिए जाने और पार्टी के नियम कानून पर जमकर हमला किया उन्होंने कालाढूंगी सीट पर निर्दलीय नामांकन के बाद चुनाव लड़ने की बात कही जहां उन्होंने कालाढूंगी क्षेत्र में महापंचायत की और भाजपा के वैचारिक सिद्धांतों को पार्टी के अंदर आत्महत्या करार दिया उनका कहना है

कि पार्टी के अंदर कोई वैचारिक सिद्धांत नहीं है और ना ही कोई नियम कानून है पार्टी जहां एक और 70 साल से ऊपर के व्यक्ति को टिकट न देने की बात कहती है तो वहीं उन्होंने कालाढूंगी सीट पर 70 साल से ऊपर के 8 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके बंशीधर भगत को टिकट देकर उनके साथ अन्याय किया है

गजराज ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा की जनता उनके साथ है इसका प्रमाण आप महापंचायत में देख सकते हैं गजराज पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे निर्दलीय प्रत्याशी गजराज विश्व में कालाढूंगी विधानसभा के लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम किया जनसंवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे
वही गजराज ने कहा कि मेरा जीवन मेरी मृत्यु और मेरा राजनीतिक जीवन कालाढूंगी विधानसभा की जनता के हाथ में है समर्थकों ने गजराज बिष्ट जिंदाबाद गजराज तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए आपको बता दें कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख कोटाबाग भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गजराज विश को समर्थन दिया साथ ही गजराज बिष्ट ने पूर्णता निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की

Skip to content











