उत्तराखण्ड रुद्रपुर

डीएम पंत ने जाना ठंड से ठिठुर रहे लोगों का हाल पहुंचाई राहत

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) 21 दिसम्बर 2021 (सू.वि.)- शीत लहर का प्रकोप बढ़ते ही जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने रूद्रपर शहर के रैन बसेरा रूद्रपरु, भगत सिंह चैक, फ्लाई ओवर के नीचे काशीपुर रोड, गल्ला मण्डी, इन्दिरा चैक व बस अड्डा में सोमवार की देर रात भ्रमण कर ठण्ड से बचाव हेतु किये गये सुविधाओं/बचाव की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने बढ़ते ठंड के प्रकोप व शीत लहर से राहत दिलाने के उद्ेदश्य से निराश्रित व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये। इस दौरान उन्होने रैन बसेरा में ठहरे हुए लोगो का हाल जाना साथ ही कहा कि कोई परेशानी हो तो बताये हालाकि रैन बसेरा में ठण्ड से बचाव हेतु सभी सुविधाऐ उपलब्ध थी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की दिक्कत या असुविधा नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार अलाव, कम्बल आदि की व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सहायता करना हम सबका दायित्व है, एवं जो लोग सक्षम है वे जरूरतमंदो की सहायता के लिए आगे आये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित ।

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

Leave a Reply