Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में जनता से की मुलाकात, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं – पंगोट-देचौड़ी सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने जताया आभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता की शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम सौड़ से आए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री धामी का पंगोट–देचौड़ी सड़क स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क वर्षों से उनकी प्रमुख मांग रही है, जिसके निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में अध्यापकों की तैनाती एवं विद्यालय भवन निर्माण की मांग भी रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की हर जायज मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनसंपर्क और जनभागीदारी के माध्यम से शासन को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

और पढ़ें

error: Content is protected !!