Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी बना क्रिकेट उत्सव का केंद्र, पहले दिन 12 टीमों ने दिखाया दम..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी के खेल मैदान में आज पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन 12 टीमों ने भाग लेकर टूर्नामेंट को रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भर दिया।

सुबह 8 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने अनुशासन, जोश और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया। दर्शकों का उत्साह भी देखते ही बनता था — हर चौके और छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।

दिनभर चले मुकाबलों में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। बल्लेबाज़ों के शानदार स्ट्रोक्स और गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी ने खेल को रोमांचक बना दिया। वहीं फील्डिंग में भी खिलाड़ियों की फुर्ती और एकाग्रता काबिल-ए-तारीफ रही।

आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, टीम भावना विकसित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। पहले दिन के सफल आयोजन में सभी भाग लेने वाले स्कूलों के कोचों और खेल शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

टूर्नामेंट अब अपने रोमांचक चरणों की ओर बढ़ रहा है, जहाँ आने वाले दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में आगामी मैचों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पहले दिन डीपीएस हल्द्वानी के मैदान पर हुआ यह खेल महोत्सव ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना से सराबोर रहा — जिसने टूर्नामेंट की एक शानदार शुरुआत दर्ज की।

और पढ़ें

error: Content is protected !!