Breaking News

हरिद्वार से खबर — पायलट बाबा कॉलेज में गूंजा “वंदे मातरम्”, राज्य मंत्री सुनील सैनी ने दिलाया स्वदेशी अपनाने का संकल्प….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – कनखल स्थित पायलट बाबा कॉलेज में बुधवार को देशभक्ति और स्वदेशी भावना से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुनील सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज परिसर “वंदे मातरम्” के जयघोष से गूंज उठा, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।

इसके पश्चात राज्य मंत्री सुनील सैनी ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को “स्वदेशी अपनाने का संकल्प” दिलाया। उन्होंने कहा कि “हम सबको स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना है, स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाना है। जब हम स्वदेशी अपनाएँगे, तभी भारत सशक्त होगा और विश्वगुरु बनने का हमारा सपना साकार होगा।”

मंत्री सैनी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सशक्त नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “धामी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। नीति आयोग के ‘निर्यात तैयारी सूचकांक’ में उत्तराखंड ने 59.13 अंकों के साथ देश में 9वां और हिमालयी राज्यों में पहला स्थान हासिल किया है।”

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उत्तराखंड की मेहनती जनता, युवाओं और उद्यमियों की भागीदारी से संभव हुई है। अब राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है, जो स्वदेशी विचारधारा के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण करेंगे। मंत्री सैनी ने कहा कि “हमारा देश तभी मजबूत होगा

जब हम अपने राज्य और अपने उत्पादों को प्राथमिकता देंगे। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को स्वदेशी की भावना के साथ राज्य के विकास में सक्रिय रूप से सहभागी बनना चाहिए।” कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मंत्री जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए स्थानीय उत्पादों के उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता के संकल्प लिए।

और पढ़ें

error: Content is protected !!