Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

काशीपुर में बनेगी 500 दुकानें, ईवी स्टेशन और पशु शवदाह गृह बोर्ड बैठक में मंजूरी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – नगर निगम की बोर्ड बैठक बुधवार को निगम सभागार में आयोजित हुई, जिसमें शहर के विकास से जुड़े 20 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया। बैठक में 500 दुकानों का निर्माण, ईवी स्टेशन, 10 ई-रिक्शा स्टैंड, पशु शवदाह गृह, श्मशान घाटों की सुरक्षा दीवार, कूड़े की निगरानी के लिए सचल दल का गठन सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मंजूरी मिली। महापौर दीपक बाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम कार्मिकों की वर्दी वितरण और पशु शवदाह गृह निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली।

महापौर ने कहा कि पार्षदों द्वारा अपने वार्डों से संबंधित जो समस्याएँ भेजी गई हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा और प्रत्येक 15 दिनों में पार्षदों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर समस्याओं के समाधान पर मंथन किया जाएगा। वार्ड संख्या 11 और 40 को जिला विकास प्राधिकरण को गोद दिए जाने का निर्णय लिया गया, वहीं नगर निगम क्षेत्र में शीघ्र ही विभाजन विभीषिका पार्क का निर्माण कर उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा।

सभी श्मशान घाटों की हालत सुधारने और पोस्टमार्टम हाउस का जीर्णोद्धार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कराने की भी घोषणा की गई। बैठक में खाली भूमि पर 500 दुकानों के निर्माण से 76 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया गया, हालांकि पार्षद अनिल कुमार ने जसपुर खुर्द के पंचायतघर को दुकानों में बदलने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद निर्णय हुआ कि दुकानें नजदीकी खाली भूमि पर बनाई जाएंगी। महापौर ने बताया कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारने हेतु EESL के साथ सहमति हो गई है, जो 48 घंटे में खराब लाइटों को बदलेगी और शहर के 24–25 हजार खंभों पर नई लाइटें लगेगी।

हाउस टैक्स में भी राहत देते हुए अवधि को 1 अप्रैल से 31 मार्च तक निर्धारित किया गया तथा जून तक टैक्स भरने वालों को 5% की छूट देने की घोषणा की गई। जनवरी से ‘नगर निगम जनता के द्वार’ कार्यक्रम भी शुरू होगा, जिसके तहत महापौर और अधिकारी वार्डों में जाकर जनता दरबार लगाएंगे।

पार्कों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए उन्हें समाजसेवी व शिक्षण संस्थानों को गोद देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त विनोद शाह, कमल मेहता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, शिवेंद्र खनायत सहित अनेक अधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे और बैठक का संचालन कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा ने किया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!