Breaking News

किच्छा में लेफ्ट पहा नहर किनारे प्रशासन की बड़ी कार्रवाई अवैध अतिक्रमण शांतिपूर्वक हटाया गया….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

किच्छा – तहसील किच्छा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती जारी है। बुधवार 19 नवंबर 2025 को उपजिलाधिकारी किच्छा के नेतृत्व में ग्राम सिरौलीकलां और किच्छा में स्थित लेफ्ट पाहा नहर के दोनों किनारों पर फैले अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया।

अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। टीम ने पहले प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और इसके बाद व्यवस्थित तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि नहर के किनारे लंबे समय से अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे जल प्रवाह बाधित होने के साथ-साथ आपदा की स्थिति में जोखिम बढ़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम के निर्देशन में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

पूरे अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया।

प्रशासन का कहना है कि सरकारी संपत्ति और संसाधनों पर अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!