रुद्रपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक कर कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और जनसेवा से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत रहे, निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बढ़े और जनता को हर स्तर पर बेहतर सुविधाएँ मिले।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश की सभी सड़कों को तुरंत गड्ढामुक्त किया जाए और जिलाधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर इन सड़कों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता न हो।

राशन कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड का सत्यापन तेज
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि अभियान चलाकर राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और स्थायी निवासी प्रमाण पत्रों का सख्त सत्यापन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—
“गलत दस्तावेज़ बनवाने वालों तथा इनकी आड़ में बाहरी लोगों को बसाने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।”
उन्होंने सभी जिलों में पिछले तीन वर्षों में जारी स्थायी निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के भी निर्देश दिए।
देवभूमि को ड्रग्स-फ्री बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने राज्य को ड्रग्स-फ्री बनाने के लिए अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने शिक्षण संस्थानों और समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया।
अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई—सरकारी भूमि को कराया जाए मुक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और सरकारी भूमि को तत्काल कब्जे से मुक्त कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्रों, सड़कों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
ठंड को देखते हुए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी जिलाधिकारी रैन बसेरों को चिन्हित करें और अलाव की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करें, ताकि बेघर और जरूरतमंद लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें।
प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप कार्य करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गए विजन के अनुरूप सभी जिलों में विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग, सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जाए।
जिलों से मिली रिपोर्ट
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अवगत कराया कि जनपद में राशन कार्ड और स्थाई प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य चल रहा है। अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। साथ ही सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि तहसील दिवस, बीडीसी बैठकें और चौपालों के माध्यम से जनसुनवाई की जा रही है तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले की सीमाओं और मुख्य मार्गों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर कार्रवाई जारी है।

Skip to content











