हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। ऊंचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार दीपक अधिकारी नाले के किनारे नजूल भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण की कवरेज करने पहुंचे थे, तभी मौके पर मौजूद दबंग बिल्डर और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों ने पहले पत्रकार से विवाद किया और बाद में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घटना में दीपक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत कृष्णा हॉस्पिटल (नैनीताल रोड, हल्द्वानी) में भर्ती कराया गया।
वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Skip to content











