Breaking News

नैनीताल पुलिस ने अपहरण की कोशिश नाकाम की — 8 आरोपी गिरफ्तार, अपहृत युवक सकुशल बरामद…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/रामनगर। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देवभूमि में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं!

डायल 112 पर मिली अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में जबरदस्त एक्शन लेते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामला रामनगर क्षेत्र का है, जहां हरियाणा के रहने वाले दीपक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई राधा मोहन का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।

सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तुरंत सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर नाकाबंदी और बैरियर चेकिंग के आदेश दिए।

एसएसपी के निर्देश पर एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल खुद मौके पर पहुँचे और पुलिस टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया।पुलिस की क्विक एंड स्मार्ट एक्शन का नतीजा यह रहा कि कुछ ही देर में हल्दुआ चेकपोस्ट पर संदिग्ध XUV HR26FH9594 को रोक लिया गया।

वाहन से अपहृत राधा मोहन को सकुशल बरामद कर लिया गया, जबकि वाहन में सवार सभी 8 आरोपी मौके पर ही पकड़े गए।

👮‍♂️ एसएसपी की तारीफ — “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि”एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने पूरी टीम की फुर्तीली कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा —

 “नैनीताल पुलिस का लक्ष्य हर नागरिक की सुरक्षा है। आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देना और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने का0 मेघा चंद, का0 संजय दोसाद और का0 प्रयाग कुमार सहित पूरी टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!