हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों का असर अब मैदान में साफ दिखाई देने लगा है। अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक सट्टेबाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना हल्द्वानी पुलिस टीम ने वर्कशॉप लाइन, ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी कर एक व्यक्ति — अरुण सागर पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह, निवासी वार्ड नं. 1 गांधी नगर, थाना बनभूलपुरा को मोबाइल के माध्यम से सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए धर दबोचा। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह कार्रवाई एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में की गई। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध सट्टेबाजी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई अंजाम दी।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक मनोज कुमार (प्रभारी चौकी टीपी नगर), हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा व युगल मिश्रा।
पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध जुए और सट्टे के धंधे पर अब किसी भी कीमत पर नकेल कसने में कोताही नहीं बरती जाएगी। SSP नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाए।
ट्रांसपोर्ट नगर जैसे व्यस्त इलाके में यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता का संकेत देती है — लेकिन सवाल यह भी उठता है कि क्या यह छिटपुट कार्रवाई सट्टेबाजों के बड़े नेटवर्क तक पहुंच पाएगी या फिर मामला केवल छोटी मछलियों तक सीमित रह जाएगा?

Skip to content











