Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

खटीमा में तहसील दिवस: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, 43 शिकायतों का मौके पर निस्तारण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर 91 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से 43 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुख्य मुद्दों में शामिल हैं:

  • सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत: ग्राम रतनपुरा के निवासियों ने झनकट-रतनपुरा सड़क के चौड़ीकरण और हॉट मिक्सिंग की मांग की। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
  • पेयजल आपूर्ति: ग्राम कुमराहा के निवासियों ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन की मांग की। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को शीघ्र पेयजल संयोजन करने के निर्देश दिए।
  • अवैध शराब निर्माण और बिक्री रोकथाम: ग्राम चारूबेटा पहाड़ी कालोनी के निवासियों ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री की समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने एसएसपी और जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
  • अतिक्रमण और विद्युत समस्याएं: वार्ड नं0 14 तिलक नगर के निवासी ने अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने की मांग की। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का समयबद्ध और संवेदनशीलता से समाधान करें, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी, सीएमएस डॉ. वीपी सिंह, जल निगम के पीएन चौधरी, लोनिवि के एसके अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!