जसपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आगामी ईद-उल-फ़ितर पर्व को शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न कराए जाने हेतु कोतवाली जसपुर में उपजिलाधिकारी महोदय जसपुर- चतर सिंह, प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली जसपुर – जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया ! उक्त मीटिंग के दौरान उपस्थित आये गणमान्य लोगो के सुझाव और समस्या को सुना गया और पर्व को सकुशल तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु हर समस्या के समाधान करने और प्रत्येक सुझाव पर गौर करने का आश्वाशन दिया गया ।
मीटिंग के दौरान महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए स्पष्ट रूप से यह अवगत कराया गया कि निर्धारित कुर्बान गाह पर ही कुर्बानी की जाए व क़ुर्बान गाह के चारों तरफ़ पर्दे लगाकर सुरक्षित किया जाए , निर्धारित रस्तों से ही कटे मीट को ढक कर ले जाया जाए । सभी गणमान्य लोगो से यह भी विनती की गई के क़ुर्बानी की वीडियो और फोटो का सोशल मीडिया पर इस प्रकार प्रचार ना किया जाए की किसी की भावनाए आहत हो!


Skip to content











