Breaking News

बजट सत्र में विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश 38वें राष्ट्रीय खेलों के निमंत्रण पत्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निर्मित स्टेडियमों के नामों का पूरा उल्लेख न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बने स्टेडियमों को निमंत्रण पत्र में नजरअंदाज करना खेल भावना और निष्पक्षता के खिलाफ है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है, जो पूरे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। लेकिन सरकार इस आयोजन को निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करने के बजाय, अपनी राजनीतिक सोच को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने सदन में सरकार से सीधे सवाल करते हुए कहा, “जब ये स्टेडियम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने थे, तो निमंत्रण पत्र में उनके नाम क्यों नहीं शामिल किए गए?” उन्होंने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कदम करार दिया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!