Breaking News

पूजा कोहली ने पीएच.डी. की परीक्षा में रचा इतिहास, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर अनूठा शोध….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। डीएसबी परिसर, नैनीताल के समाजशास्त्र विभाग की शोध छात्रा डॉ. पूजा कोहली ने अपनी पीएच.डी. की मौखिक परीक्षा शानदार सफलता के साथ पूर्ण की। उनके शोध कार्य का मार्गदर्शन डॉक्टर प्रियंका एन. रूबाली ने किया। यह परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित प्रोफेसर संजय रॉय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ली गई।

डॉ. पूजा कोहली ने अपने शोध में ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नई तकनीकों के उपयोग से आने वाले बदलावों का गहन अध्ययन किया। उनका शोध इस बात पर केंद्रित था कि कैसे आधुनिक तकनीकें गृह एवं कृषि कार्यों को आसान और कम समय में पूरा करने में मदद कर सकती हैं। मौखिक परीक्षा के दौरान प्रोफेसर संजय रॉय ने शोध से संबंधित गहन प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने आत्मविश्वास से उत्तर दिया। परीक्षा के अंत में, प्रोफेसर रॉय ने उनके शोध कार्य को अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली बताया।

समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति जोशी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर बाह्य परीक्षक प्रोफेसर संजय रॉय और उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कला संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सरोज पालिवाल सहित अनेक विभागों के शोधार्थी उपस्थित रहे।

डॉ. पूजा कोहली की शैक्षणिक उपलब्धियाँ भी अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने समाजशास्त्र में यूजीसी नेट और सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एनएफएससी छात्रवृत्ति भी प्राप्त की है। इसके अलावा, उन्होंने कृषि विषय में भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया।

उनके पति डीएसबी परिसर, नैनीताल में शारीरिक शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं और उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ. पूजा कोहली की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित अनेक शिक्षकों और शोधार्थियों ने उन्हें हृदयतल से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!