रिपोर्टर सुनील शर्मा काशीपुर
काशीपुर- वार्ड नंबर 280से पार्षद प्र्तयशी अंजना अरोरा का चुनाव प्रचार चरम पर है l उनके पीछे चल रहे सैकड़ो कांग्रेसियों व मोहल्ले बसियों सहित पूरा वार्ड 28 गूंज रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है पूरा क्षेत्र कांग्रेस मय बनता नजर आ रहा है। पार्षद अंजना अरोड़ा का कहना है उनके द्वारा उनके वार्ड में कराये गये विकास कार्य बोल रहे हैं उन्हें सभी वर्गों का जोरदार समर्थन मिल रहा है और उनके समर्थक लगातार धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं उन्हें नुक्कड़ सभाओं में भारी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल व पार्षदों के प्रति मतदाताओं के भारी रुझान को देखते हुए विरोधी दलों में पूरी तरह से बेचैनी हैl

Skip to content











