बाजपुर- भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन को आज 492 दिन हो गए हैं किसन अनशन पर बैठे हुए हैं सरकार कि तरफ से कोई सनी वाई नहीं हो रही हर बार सरकार कि तरफ से एक नया आश्वासन मिलता है और कुछ नहीं होता है डेढ़ साल के आसपास होने को हैं लेकिन किसानों की कोई बात नहीं सुनी जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का किसानों के इस आंदोलन की तरफ कोई ध्यान नहीं

Skip to content











