Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

दीपक पांडेय ने मंगल दल की महिलाओं के साथ मनाया राक्षबन्धन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे, संगठन मंत्री सुरेश जोशी, वरिष्ठ आप नेता चंद्र शेखर पांडे, नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, युवा विधानसभा अध्यक्ष जगदीश रौतेला, मीडिया प्रभारी देवेंद्र कार्की, वरिष्ठ आप नेता चंदन जोशी ने लालकुआं की विधानसभा में जगह-जगह घूम कर लोगों को बताया केजरीवाल का पहला वादा 300 यूनिट मुफ्त बिजली व आप पार्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया ।महिला मंगल दल की अध्यक्षा लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में कमल आर्या के निवास बिन्दुखत्ता हल्दुधार में आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों को दर्जनों महिलाओं के सामने रखा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड मे पार्टी को सत्ता में लाने की बात रखी  महिलाओं ने दीपक पांडे की बात पर विश्वास कर दीपक पांडे से वादा किया कि हम आपके साथ हैं बिन्दुखत्ता की सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं और 2022 में लालकुआं विधानसभा जीत कर दिखाएंगे महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा हमने बहुत देख लिया 20 साल से बारी-बारी बीजेपी और कांग्रेस को इस बार इन को जड़ से उखाड़ देंगे। बिन्दुखत्ता की महिलाओं ने दीपक पांडे ,चंद्र शेखर पांडेय और आप नेताओ को अपना भाई मान कर कलाई पर राखी बांधी और वादा लिया की पार्टी सत्ता में आने के बाद आपको भाइयों की तरह अपने बहनों का साथ देना है और बिन्दुखत्ता के साथियों का साथ देना है वरिष्ठ आप नेता चंद्रशेखर पांडे ने कहा सत्ता पर आने पर एक सुंदर भविष्य की कल्पना कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी,शहिद आर्मी भइयो को सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी जैसी  मूलभूत आवश्यकता पर पार्टी की नीतियों का दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को सजाने का प्रयास जारी रहेगा नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप ने कहा की अगर आपको विश्वास है कि आम आदमी पार्टी काम कर सकती है तो इस बार आप आम आदमी पार्टी का साथ दें हम आपसे वादा करते हैं अगर हम काम करके नहीं दिखाएंगे तो आप हमें 5 साल बाद सत्ता से बेदखल कर देना हम आपके पास वोट मांगने भी नहीं आएंगे वरिष्ठ नेता चंदन जोशी ने कहा डबल इंजन की सरकार कुछ नही कर सकती केवल झूठे जुमले के,महंगाई बढ़ाने के, मुख्यमंत्री बदलने के और जनता का पैसा पानी की तरह बहाने के सिवाय और कुछ काम नही कर सकती है 20 सालों से यह लोग आपको धोखा देते आ रहे हैं अब बारी जनता की है ऐसी पार्टियों को धोखा देने की

और पढ़ें

error: Content is protected !!