वृक्षारोपण कर 11 उदयमान खिलाड़ियो को किया पुरस्कार वितरण…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पर्यावरण  संरक्षण की ओर एक छोटा सा प्रयास सुनीता कोटनाला ,मंजू जखमोला , सिमरन बिष्ट,गौरव जोशी द्वारा शहीद मुकेश बिष्ट पुस्तकालय में डाक्टर देवेश्वरी बिष्ट और सभी पाठकों के साथ मिल कर  वृक्षारोपण किया गया ,

 

उसके पश्चात बाल भारती स्कूल में प्रबंधक गिरिराज सिंह रावत  के कर कमलों से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद बाल भारती फुटबॉल की विजेता  टीम को ट्रॉफी भेंट कर जनता इंटर कॉलेज की ओर प्रस्थान किया जहां  हॉकी के प्रशिक्षणर्थियों के साथ वृक्षारोपण कर 11 उदयमन खिलाड़ी को पुरस्कृत किया l

और पढ़ें

error: Content is protected !!