हल्द्वानी- हल्द्वानी में दो माह से पेयजल किल्लत होने पर जवाहर नगर और वारसी कॉलोनी गौला गेट की महिलाओं ने मंगलवार को तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने ‘पानी नहीं तो बिल नहीं’ के नारे लगाए। महिलाओं ने अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली से पेयजल समस्य हल करने की मांग की।
ईई लोशाली ने कहा कि दोनों ही कॉलोनियों में हजार परिवारों को गौला नदी की पेयजल लाइनों के माध्यम से आपूर्ति होती है। तिकोनिया के पास पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से दिक्कत आई है जिसे ठीक करवा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में संबंधित जेई को भेजकर सर्वे कराने का आश्वासन दिया।


Skip to content











