Breaking News

वार्ड नं ०14 में जिला महिला मोर्चा हिमानी बलूनी के नेतृत्व में अक्षत कलश यात्रा के तहत घर-घर जाकर बांटे अक्षत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- विधानसभा कोटद्वार जन के वार्ड न० 14 में हिमानी बलूनी अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षता में घर-घर में पहुंचकर अयोध्या से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत प्रसाद वितरण कर सभी माताओं, बहनों, बुजर्ग बन्धुओं को प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिये आमन्त्रण दिया गया,

 

जिसमें सूर्यकान्त बलूनी जिला महामंत्री, राकेश मित्तल, ओमप्रकाश बलूनी, आशीष भतीजा  लक्ष्मी रावत यशोदा नेगी मीनू डोबरियाल लक्ष्मी भदूला उषा थपलियाल रजनी बिष्ट बासु देवी आशा ध्यानी आदि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!