कालाढूंगी (शाकिर हुसैन) नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में गांव धनपुर इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । जानकारी के अनुसार ग्राम धनपुर के रहने वाले हरि सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह 50 वर्ष ने रविवार शाम को खुद को गोली मारकर उड़ा लिया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कालाढूंगी व बैलपड़ाव पुलिस मोके पर पहुच गई व छानबीन में जुट गई है वहीं पुलिस ने हरि सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार पारिवारिक कारणों की परेशानियों के चलते डिप्रेशन में चल रहे हरि सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया हैअपनी लाइसेंसी बंदूक से हरि सिंह ने जब खुद को गोली मारी उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था उनकी पत्नी खेत में गई हुई थी गोली की आवाज सुनकर सब भागे भागे वहां पहुंचे तब तक हरिसिंह बुरी तरह लहूलुहान होकर गिरे हुए थे जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है जिसके बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा।
Breaking News
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..
भीमताल हादसा, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया …..