उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सीवीजी प्लांट पर कूड़े की गाड़ी खाली करने गया नगर निगम का ठेका कर्मी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आपको बता दें सीवीजी प्लांट पर पर कूड़े की गाड़ी खाली करने गया नगर निगम का ठेका कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आ गया उसे आनंनफानन मैं जिला अस्पताल ले जाया गया चिकित्सा ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया मृतक ठेकेदार के अधीन वाहन चलाता था। घटना से परिवारजनों समेत अन्य लोगों का गुस्सा ठेकेदार के खिलाफ फूट पड़ा। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने युवक की मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेवार ठहराया है अगर बात की जाए तो घटनास्थल पर मीडिया द्वारा भी जानकारी ली गई

 

तो वहां पर प्लांट में काफी अनियमिताएं देखने को मिली जबकि नगर निगम का सरकारी प्लांट होने के बावजूद जिस तरीके की अनियमिताएं वहां देखने को मिली वह बहुत गंभीर अनियमिताएं हैं वहां पर काम करने वाले लोगों को ना तो सेफ्टी शूज उपलब्ध कराए जाते हैं ना मार्क्स उपलब्ध कराए जाते हैं और तो और वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड भी पूरी यूनिफॉर्म में नजर नहीं आया जब हमने वहां पर सिक्योरिटी गार्ड से बात करने की कोशिश तो सिक्योरिटी गार्ड ने कुछ भी कहने से मन कर दिया जब हमने ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की तो ठेकेदार ने सिक्योरिटी गार्ड से मीडिया कर्मी से बात करने के लिए भी मना कर दिया उधर मृतक के परिवार वालों का कहना है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

 

के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए इस मौके पर राजनीतिक एवं समाज से जुड़े लोगों नेमांग करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है की है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार भूतबंगला वार्ड बीस निवासी 25 वर्षीय सुनील कोली पुत्र राम चन्द्र नगर निगम ठेकेदार के अधीन काम करता था। वह रोजाना की तरह कूड़े की गाड़ी को खाली करने के लिए झा कालेज के पास स्थित नगर निगम के सीबीजी प्लांट पर गया था। यहां पर कचरे की रिसाईकिलिंग कर सीएनजी गैस तैयार की जाती है। सुनील जब गाड़ी खाली कर रहा था तभी वह वहां फैल रहे विद्युत करेंट की चपेट में आकर झुलस गया।

 

उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा है। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद परिवारजनों समेत तमाम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये। उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान ठेकेदार को भी लोगों ने घेर कर पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे छुड़ाया। गुस्साए लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मृतक परिवार से एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव का नतीजा आने के बाद जल्द ही नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की चर्चा

 

मृतक के भाई अजय ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें एक घंटे बाद दी गयी। लोगों का कहना था कि ठेकेदार मृतक का उत्पीड़न करता था और रोजाना गीला कूड़ा नहीं लाने पर काम से निकालने की धमकी देता था। इसके अलावा उसने सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं और साधन भी उपलब्ध नहीं कराये थे। सूचना पर भाजपा कांग्रेस के कई नेता भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मामले को लेकर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से बात की और कहा कि मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं जिससे उसके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है।

 

उन्होंने एमनएनए से मृतक की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देने की मांग की। बाद में विधायक शिव अरोरा और भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने भी दक्षिण मंडल के अध्यक्ष धर्म सिंह कोली के साथ परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और नगर आयुक्त से उचित कार्रवाई करने को कहा। प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा जिस प्लांट में दुर्घटना हुई है उसकी भी जांच कराई जाएगी किस वजह से हादसा हुआ और वहां पर क्या सुरक्षा के मांगों का पालन हो रहा है

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

 

नहीं हो रहा इसकी भी जांच कराई जाएगी। साथ ही जो वहां कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें पूर्ण वेतन मिले इसका भी प्रयास करेंगे और उन्होंने नगर आयुक्त नरेश दुर्ग पाल से कहा कि उचित कार्रवाई करते हुए परिवार को न्याय दिलवाएं साथी मृतक की पत्नी को उसके समक्ष नौकरी दिलवाने के लिए भी कहा विदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि कर्मचारी हमारे परिवार है हम इनका शोषण नहीं होने देंगे परिवार को पूर्णता न्याय मिलेगा। इस दौरान मेयर रामपाल, पार्षद प्रमोद शर्मा, पार्षद भुवन गुप्ता, महामंत्री सुनील ठुकराल आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply