Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

डॉ पी द ब हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन(पुरुष )प्रतियोगिता का आयोजन…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- दिनांक 9/11/2023 को डा पी द ब हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन (पुरुष)प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ मुख्यतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती को  पुष्प अर्जित करने के पश्चात रिबन  काटकर  किया गया।प्राचार्य मैम ने समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को आशीर्वचन देकर खेल की भावनाओं से अवगत कराया ।

महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डाँ0 अजीत सिंह ने मुख्यतिथि ,समस्त टीम मैनेजर ,एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत कर खेल के नियमों को विस्तार बताया इस बैडमिंटन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने के लिए एसडीएम गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली ,राजकीय महाविद्यालय  कण्व घाटी भावर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करणप्रयाग ,

हिमगिरी एजुकेशन इंस्टीट्यूट रुड़की, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जाहरीखाल, एल एम एस कैंपस ऋषिकेश ,जसपाल राणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी देहरादून, आरएमपीपी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  गुरुकुल  हरिद्वार ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार इत्यादि के छात्रों ने प्रतिभग किया।

राजकीय स्नातकोत्तर कर्ण घाटी भावर से डॉ अनुराग शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला डॉ कुंवर सिंह गोपेश्वर से डॉ ललित तिवारी जहरी खाल से डॉ विमल रावत गुरुकुल नारसन से डॉ जयप्रकाश शर्मा, परिसर ऋषिकेश से डॉ मनोज यादव,

 

क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ नन्दी गड़ियां डॉ ऋचा जैन डॉ सरिता चौहान ,डॉ हीरा सिंह ,संदीप किमोठी, शेखर मैठाणी मीडिया से आए हुए मनोज नोडियाल ,कमल बिष्ट जी आदि का बैज अलंकरण करके स्वागत एवं सम्मान किया गया।डाँ हीरा सिंह क्रीडा अधिकारी द्वारा मंच संचालन किया गया

और पढ़ें

error: Content is protected !!