काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर :जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर के द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना आईटीआई पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया दोनों युवक रिश्ते में भाई हैं और उत्तर प्रदेश बरेली के मोहल्ला फतेहगंज के रहने वाले हैंबता दें कि नशे के खिलाफ अभियान चलाते थाना आईटीआई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखकर वहीं युवक भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। काशीपुर एएसपी प्रमोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा दिया है।

Skip to content











