ज़रा हटके देश-विदेश

यहाँ चलती ट्रेन में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत, कई लोग जख्मी ट्रेन में मची चीख-पुकार……

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में हुई गोलीबारी की बड़ी खबर सामने आई है। जहां 4 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर आ रही है की जयपुर मुंबई पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. यह ट्रेन गुजरात से मुम्बई आ रही थी. मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री है।RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं. गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई.

 

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया है.घटना आज (31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे की है. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई. गोली चलाने वाला पुलिस आरपीएफ के सिपाही सिपाही को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

पश्चिमी रेलवे ने अपने बयान में कहा, “पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी. इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.

 

घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है. यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी. आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे. इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी। गोली चलने की वजह से 4 लोगों की मौत और कई लोग जख्मी हो गए इस तरह की की घटनाएं होना यह एक निंदनीय है लोग कहते हैं ट्रेन का सफर सुरक्षित सफर होता है लेकिन अब ट्रेन का ही सफर खतरों भरा हो तो लोग कहां सफर करेंगे।

Leave a Reply