कालाढूंगी-(ज़ुबैर आलम) आगामी होली और सबेरात के त्योहारों को लेकर कालाढूँगी थाने में सीओ रामनगर और तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी ने आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जिसमें आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए सभी से अपील की।
सी ओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनि ने कहा कि त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ सतर्कता से अपनी ड्यूटी निभा रही है जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।


Skip to content











