मालधन (सलीम अहमद साहिल) मालधन क्षेत्र अबैध शराब को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। मालधन पुलिस कि अबैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही अब रंग लाती दिख रही हैं जहाँ एक तरफ मालधन के अबैध शराब माफियाओ में हड़कम्प मंचा हुआ है वही रविवार को मालधन चौकी के आकस्मिक ओचिक निरक्षण पर पहली बार पहुँचे डॉक्टर जगदीश चंद्र एस०पी० सिटी० हलदुवानी ने भी मालधन चौकी कि अबैध शराब की कार्यवाही को सराहा हैं। जगदीश चंद्र ने मालधन चौकी कार्यलय के अभिलेखों का निरक्षण करते हुए चौकी के मालखाने ओर बेरिगो की चेकिंग कि। चौकी का ओचिक निरक्षण करने के बाद निरक्षण पुस्तिका में लिखते हुए। जो भी कमियां देखी गई हैं उसको चौकी इंचार्ज मालधन को सही करने को कहा गया हैं। ओर मालधन चौकी हमेशा ही अबैध शराब के कारोबार को लेकर शुर्खियो में रही हैं। मालधन चौकी इंचार्ज द्वारा अबैध शराब के कारोबारियो के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है ये कहते हुए सराहना की हैं। एस०पी० डॉ० जगदीश चंद्र ने बताया कि उनके द्वारा मालधन चौकी में पहली बार आकस्मिक औचिक निरक्षण करते हुए मालखानो व बेरिगो की भी चेकिंग कि गई हैं जहाँ भी कमिया हैं चौकी इंचार्ज को सही करने के आदेश दिए गए है अभी में अपराध रजिस्टर चैक कर रहा था मालधन में जितने भी अभियोग पंजीकृत हुए है उसमें 80% अभियोग अबैध शराब पे दर्ज हुए है। बाबजूद ओर इसमे कार्यवाही की आवश्यकता हैं अभी कुम्भ में स्टाफ गया हैं उसके आने के बाद ज्यादा से ज्यादा इसमे कार्यवाही के आदेश चौकी प्रभारी को दे दिए गए है मालधन चौकी थाने से काफी दूरी पर है ओर सरकारी वाहन की यहाँ आवश्यकता हैं अधिकारीयो को इस बावत बताया जायगा कोशिश की जायेगी की मालधन चौकी को एक वाहन मिल जाय।
Breaking News
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने डिम्पल को प्रदेश महासचिव किया नियुक्त….
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..