Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

एक शातिर मोबाइल झपट्टामा अभियुक्त आया उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में …

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कुछ दिनों पूर्व काशीपुर के पाश कॉलोनी गिरीताल में हुई फोन झपट्टेमारी की घटना का काशीपुर पुलिस ने खुलासा किया है। बीते दिनों गिरीताल निवासी सिदार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा निवासी गिरीताल काशीपुर का अज्ञात झप्पटमार ने फोन छीन लिया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली काशीपुर में FIR N 673/22 धारा 392 IPC पंजीकृत हुई, पाश कालोनी गिरीताल में हुई उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक काशीपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी कटोराताल SI  नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

जिसके द्वारा करीब 50 से ज्यादा CCTV फुटेज को खंगालते हुये व कड़ी सुरागरसी कर दिनांक 12/11/22 की सायं को SRF फैक्ट्री के पास अभियुक्त गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम थापलिया गाजा पोस्ट बजूनिया हल्दु चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरीताल काशीपुर व रामनगर क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन एवम घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झप्पटेमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अभियुक्त से काशीपुर के अलावा रामनगर क्षेत्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है अभियुक्त द्वारा रामनगर हल्द्वानी रुद्रपुर आदि जगह भी मोबाइल झप्पटेमारी की घटनाएं करना बताया गया है जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!