उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

आईजीएल कंपनी केमिकल को धोखाधड़ी से रखने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

वादी शिव शंकर शर्मा पुत्र मंत कुमार प्रार्थी का ऑफिस ओल्ड आवास विकास काशीपुर ने तहरीरी सूचना दी कि आई0जी0एल0 कैमिकल प्राइवेट लिमीटेड काशीपुर से कैमिकल के कुल 35 ड्रम ( कीमती करीब 13,00,000/-रू0 ) कानपुर ले जाने के लिये ट्रांसपोर्टर फरमान से वाहन सं0 UP21CT-4836 में बुक कराये थे।

 

 

 

 

माल दिनांक 26-10-2022 की शाम को समय 04.00 बजे आईजीएल से कानपुर जाने के लिये निकला था। जिसे दूसरे दिन प्रातः कानपुर पहुँचना था, परन्तु अब तक माल कानपुर नहीं पहुँचा ।

 

 

 

तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई पर एफआईआर नं0 327/22 धारा 406 आईपीसी बनाम फरमान पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना एसआई प्रदीप कुमार भट्ट के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

 

 

 

घटना के सफल अनावरण व घटना में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

 

 

 

 

सुरागरसी पतारसी से आज दिनांक 03-11-2022 को समय 10.30 बजे परमानन्दपुर में स्थित मोहम्मद अहमद, अकील व शाकिर के गोदाम से कैमिकल के कुल 26 ड्रम बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

 

 

  अभियुक्तगण

(1) फरमान पुत्र मुशाहिद हुसैन निवासी ग्राम ईसापुर मूसापुर थाना यात नगर जनपद सम्भल (उ0प्र0) (2) मोहम्मद अहमद पुत्र रफीउद्दीन निवासी ग्राम स्तुजानगला थाना टांडा जनपद रामपुर (उ0प्र0)

(3) अकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम शाहपुरा थाना टांडा जनपद रामपुर (उ0प्र0)

 

 

 

क़्क़को अन्तर्गत धारा 406,411 आईपीसी गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि फरमान ने दिनांक 26-11-2022 को वाहन संख्या UP21CT-4836 में आईजीएल फैक्ट्री मे कैमिकल के 35 डूम लोड करवाकर उसे कानपुर न भेजकर यहीं पर उतार लिया था। जिसमें से अभी तक वह 09 ड्रम बेच चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

 

उपरोक्त में जानकारी कर मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में उचित कार्यवाही की जा रही है।

 

 

बरामदा माल का विवरण

26 ड्रम कैमिकल

 

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

(1) फरमान पुत्र मुशाहिद हुसैन निवासी ग्राम ईसापुर मूसापुर थाना ह्यात नगर जनपद सम्भल (उ0प्र0)

(2) मोहम्मद अहमद पुत्र रफीउद्दीन निवासी ग्राम रतुआनगला थाना टांडा जनपद रामपुर (उ0प्र0)

(3) अकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम शाहपुरा थाना टांडा जनपद रामपुर (उ0प्र0)

Leave a Reply