Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सहकारी चीनी मिल का किया निरीक्षण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर-मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सहकारी चीनी मिल बाजपुर का निरीक्षण किया। उन्होने चीनी मिल का निरक्षण करते हुए कहा कि मशाीनों के पूराने पाइप हटाकर नये पाइप जोड़े व पिनीयन वर्क शाॅप ठीक करें। उन्होने चीनी मिल के चिमनी, बगास, पाईप लाईन, आदि का गहनता से निरीक्षण किया।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इकोलामाइजर्स (मशीन) की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जीएम चीनी मिल हरबीर सिंह को निर्देश दिये कि सितम्बर माह तक चीनी मिल को पिराई हेतु पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने चीनी मिल के छत को दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने मुख्य अभियन्ता चीनी मिल विनीत जोशी को निर्देश दिये कि मिल को तैयार करने में टेक्निकल स्टाॅफ को अनिवार्य रूप से रखें।

इससे पूर्व मण्डलायुक्त दीपक रावत ने अतिथि गृह चीनी मिल में रूद्राक्ष का पौधा लगाया।

2-मण्डलायुक्त दीपक रावत ने आज बाजपुर काॅपरेटिव शुगर फैक्ट्री आस्वनी (डिस्लरी) का निरीक्षण किया। उन्होने फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों से वार्ता कर उनसे उनके मानदेय एवं कार्यों में मिलने वाली अन्य सुविधओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।

 

 

उन्होने श्रमिकों को निर्धारित मानदेय से कम मानदेय देने एवं अन्य सुविधा न देने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरण की पूरी जांच कर सम्बन्धित ठेकेदार पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि फैक्ट्री में कार्यरत सभी श्रमिकों का पीएफ अनिवार्य रूप से जमा किया जाये ताकि भविष्य में श्रमिकों को उसका लाभ मिल सके।

उन्होने फैक्ट्री में शराब की फीलिंग, कम्प्रेशर मशीन, स्टाॅक, लेबल एवं पेकिंग तक की पूरी कार्य प्रणाली की गहनता से जांच की। इस दौरान उन्होने शराब में प्रयोग किये जाने वाले इन्सेन्स, कार्मेल अन्य सभी सामाग्री का अवलोकन किया। इस दौरान एडीएम जय भारत सिंह, जीएम चीनी मिल हरबीर सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, सीओ वन्दना वर्मा, तहसीलदार युसुफ अली आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!