काशीपुर-काशीपुर में शुक्रवार को जल निगम के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के बाद खोदी गयी सड़क का पुनर्निर्माण कराये जाने के आश्वासन के डेढ़ माह बीत जाने के भी सड़क निर्माण नहीं होने से गुस्साए लोगों ने जल निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सुबह काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित जल निगम कार्यालय में मोहल्ला साकेतनगर कॉलोनी के रहने वाले दर्जनों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि जल निगम के द्वारा साकेत नगर कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के दौरान वहां की सड़क को खोद दिया गया तथा वहाँ के लोगों को 1 माह के भीतर पाइप लाइन बिछाने के बाद उक्त सड़क को आरसीसी के माध्यम से पुनर्निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद डेढ़ माह बाद भी जल निगम के द्वारा आज तक सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया। साथ ही सड़क खोदने के दौरान निकली मिट्टी को इधर उधर खाली पड़े प्लाटों में डाल दिया गया।
जिससे आगामी बरसात के दिनों में उक्त कॉलोनी में जलभराव का खतरा बना हुआ है। जिसकी वजह से आगामी बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों का चलना दूभर हो जाएगा आंदोलनकारी स्थानीय लोगों ने जल निगम से तत्काल उक्त सड़क का आरसीसी निर्माण कराए जाने की बात कही। इस मौके पर अवनीश चौहान, मोहित चौहान, राकेश कुमार, स्नेहलता, राजेश कुमारी, बेबी देवी, शांति देवी, चम्पा पांडे, दिग्विजय सिंह, राजीव कुमार, राजवीर सिंह और ममता शर्मा आदि समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे।