Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

वाहन स्वामियों ने तोड़े नियम तो होगी सख्त कार्रवाई….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर की पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से  काशीपुर में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एके झा के नेतृत्व में सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान एआरटीओ विभाग व सीपीयू की संयुक्त कार्रवाई को टीमें गठित कर इनके द्वारा काशीपुर के रामनगर चौराहा, एमपी चौक, टांडा तिराहा, स्टेडियम तिरहा पर इन टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आने वाले दिनों में यह कार्रवाई जारी रहेगी।

 

चेकिंग अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना इश्योरेंस वाले गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। इसमें चेकिंग के दौरान कुल 78 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 18 वाहन सीज किए गए। शहर में बिना परमिट और पंजीकरण के चल रहे ई रिक्शा पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें 38 ई रिक्शा वाहनों के चालान काटे गए। इसमें बिना पंजीकरण के मिले 14 ई रिक्शा वाहनों को सीज किया गया।

 

एआरटीओ एके झा ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन, परिवहन विभाग और सीपीयू की टीमें संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। इस दौरान परिवहन विभाग से परिवहन कर अधिकारी, प्रमोद कर्नाटक, सचिन, टीआइ नरेन्द्र मेहरा, सीपीयू प्रभारी एसआइ जसवंत सिंह, एसआइ हेम सुयाल, एसआइ कैलाशपुरी, कास्टेबल सुनील भदोला, मनीष भदोला, दीपक कुमार, अरूण राठी, सुंदर व अंकुर मौजूद शामिल रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!