Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप ने किया प्रोद्योगिकी दिवस पर “सर्फ स्मार्ट” कार्यशाला का आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

सफ् स्मार्ट कार्यशाला का आयोजन

खुशी, दीपक, शीला और प्रतीक सम्मानित

ह्ल्दुचौड़-(राहुल दुम्का) राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस पर इन्नोवेटिव स्काउट और गाइड ओपन ग्रुप द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में एक दिवसीय “सर्फ स्मार्ट” कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के ग्रुप लीडर डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय की पहल पर पूरे देश मे स्काउट गाइड के माध्यम से नयी तकनीकों के सुरक्षित प्रयोग एवं स्मार्ट सर्फिंग का संदेश देते हुए

 

जागरुकता अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को स्काउट मास्टर जगदीश चंद्र पांडे सहित रोवर रेंजर वर्ग से जया भट्ट ने, स्काउट वर्ग से हर्षित रावत ने तथा गाइड वर्ग से वैशाली जोशी ने संबोधित किया। संचालन बाल वैज्ञानिकों प्रियंका जोशी एवं मयंक कोठारी द्वारा किया गया। सर्फ स्मार्ट कार्यशाला में हिमांशु रावत प्रियांशु कुँवर, राजेश जोशी, अजय कुमार, मीनाक्षी मिश्रा, योग्यता जोशी,  आदि द्वारा योगदान दिया गया।

 

समापन अवसर पर प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर एवं गोपाल बोरा द्वारा राष्ट्रीय हस्त लेखन दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों खुशी कुमारी, दीपक जोशी, शीला शर्मा एवं प्रतीक सिंह को नवोदय क्रान्ति परिवार के राष्ट्रीय मुख्यालय हरियाणा से प्राप्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!