कालाढूंगी-(जुबैर आलम) जहां मौसम के मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिली है तो वही व्यापारी और यातायात और खेती बाड़ी करने वाले किसानो को भारी नुकसान हुआ इस वक्त मौसम काफी खराब चल रहा है जिस से सभी को बढ़ती गर्मी से तो राहत मिली लेकिन वही बगीचे के मालिक और ठेकेदारो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा

एक तरफ बढती गर्मी को देखते हुए बारिश की जरूरत भी थी लेकिन वही आधी तूफ़ान से व्येवासाइयो के साथ साथ याता यात में भी काफी नुकसान का सामना करना पर रहा है बारिश और आंधी तूफ़ान से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ वही कालाढूंगी मित्र पुलिस लोगो की मदद के लिए रात दिन एक कर रही है


कही किसी के घरों को सही करने में, तो कही सड़कों से गिरे हुए बड़े-बड़े वृक्षों को काटकर हटाने में मदद कर रहे हैं इस वक्त कालाढूंगी मित्र पुलिस काफी सराहनीय काम कर रही है वहीं बिजली विभाग भी कड़ी मशक्कत करके लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने का कार्य करने में लगे हैं

Skip to content











