देहरादून-(एम् सलीम खान) विश्व विख्यात चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत होने के मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। वही शासन ने श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या में इजाफा किया है। बीते छह दिनों में चार धाम यात्रा पर आए बीस श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है,इस मामले में कहीं न कहीं सरकार की व्यवस्था पर खमिया निकाली जा रही है। वही लोग सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
चार धाम यात्रा पर इतनी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत के बाद पीएम कार्यलय पीएमओ ने भी रिपोर्ट तलब की है, जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग सभी मौतों की रिपोर्ट तैयार करने में जुटा हुआ है। पहाड़ों पर पल पल बदलते मौसम से सबसे अधिक प्रभावित बीमार और बुजुर्गो श्रद्धालु है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान सूबे के पर्यटन मंत्री दुबई में है। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री, यमनोत्री में 14, केदारनाथ में पांच और बद्रीनाथ में एक श्रद्धालु की मौत हुई है।

चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने एडवाइजरी जारी की है।इस एडवाइजरी में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का विरोध ध्यान रखना होगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रद्धालु स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें। बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नंबर अपने पास रखें।

Skip to content











