रुद्रपुर-(एम् सालीम खान) शहर की डाक्टर कालौनी में नव निर्मित प्रभु नेत्रालय अस्पताल का उद्घाटन कल भाजपा विधायक शिव अरोरा प्रांत 11 बजे करेंगे। गरीब तबके को आंखों से संबंधित रोगो का उपचार करने में मददगार साबित होने वाले प्रभु नेत्रालय अस्पताल में आंखों से संबंधित रोगो का उपचार करने में आयुष्मान कार्ड को भी मान्यता दी गई है।
इस बात की जानकारी देते हैं वरिष्ठ समाजसेवी नफीस अहमद ने बताया कि डाक्टर कालौनी स्थित प्रभु नेत्रालय अस्पताल का उद्घाटन गुरुवार 12 मई को रुद्रपुर विधानसभा के भाजपा विधायक शिव अरोरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में विभिन्न तकनीकों से आंखों का इलाज किया जाएगा।

नफीस अहमद ने बताया कि इस नव निर्मित प्रभु नेत्रालय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से भी गरीब तबके के लोगों को आंखों से संबंधित रोगो के उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रुद्रपुर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।कल प्रातः 11 बजे प्रभु नेत्रालय अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा।

Skip to content











