काशीपुर-(सुनील शर्मा) बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर हाथी के निशान पर वोट देने की अपील की। गगन काम्बोज ने कहा कि उन्हें हर वर्ग के साथ अब मुस्लिम समाज का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जनसम्पर्क के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने गगन काम्बोज को ही विधायक पद पर विजयी बनाने की बात कही। जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकार में काशीपुर क्षेत्र के विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है यदि वह विधायक बनते हैं तो काशीपुर के कायाकल्प में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक पद पर विजयी हुए तो सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, रोजगार जैसी मूलभूत जरूरतें उनकी प्राथमिकता में रहेंगी। जनसम्पर्क के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत भी किया। इस दौरान हसीन खान, पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, अशरफ सिद्दीकी, हाफिज सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल, सुरजीत हुंडल, कृष्ण कुमार गौतम आदि रहे।

Skip to content











