नामांकन के दौरान भारी संख्या में भीड़ लेकर पहुंचे थे शिव अरोरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रुद्रपुर-(एम सलीम खान) भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा सहित मेयर रामपाल सिंह और दो अन्य समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया है। आपकों बता दें कि कल नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे।

इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए,कोविड गाइडलाइंस के नियमों का उल्लघंन किया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा,मेयर रामपाल सिंह सहित दौ सौ अन्य लोगों के खिलाफ कोविड गाइडलाइंस का उल्लघंन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

Skip to content











