Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

दोस्त ही निकला चौहरे हत्याकांड मामले का मास्टर माइंड, दोस्त सहित तीन गिरफतार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

सराफा व्यवसाई अंकित और भाई उदित को मामले का आरोपी कार से लेकर पहुंचा था सड़क किनारे

फिर घर लौट कर मां और नानी को उतार दिया था मौत के घाट

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) नानकमत्ता में हुए चौहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में सराफा व्यवसाई अंकित के एक दोस्त सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। लखपति बनने के लिए सराफा व्यवसाई सहित उनके परिवार के तीन सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वही अलमारी में रखे आभूषण नहीं मिले तो आरोपी उसमें रखे चालीस हजार रुपए लेकर फरार हो गए। नानकमत्ता में हुए इस चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफतार किया है।

 

 

मंगलवार की रात हुआ था दिल दहला देने वाला हत्याकांड

जबकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश की जा रही है। कुमाऊं डीआईजी डा निलेश आनंद भरणे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात हुए चौहरे हत्याकांड का खुलासा किया। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कस्बे के ही गुरुद्वारा रोड निवासी आरोपी रानू की सराफा व्यवसाई अंकित रस्तोगी से गहरी दोस्ती थी। इसलिए वह जानता था कि अंकित के पास लाखों का सोना और नगद राशि होगी। जिसके बाद आरोपी ने रुद्रपुर की सुभाष कालोनी निवासी विवेक वर्मा, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी और खटीमा के सिंह कालोनी निवासी सचिन सक्सेना के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा। मंगलवार की शाम को पार्टी के बहाने रानू अंकित रस्तोगी और उसके ममेरे भाई उदित को कार में बैठा कर ले गया। जहां उसने लाठी से सिर पर हमला कर उसे घायल किया और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी।

 

इसके बाद वे उनके घर पहुंचे और अंकित से मिलने के बहाने घर में घुस गये। वहां भी उन्होंने मौक़ा पाकर हसिये से सराफा व्यवसाई की मां और नानी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उन्होंने घर और दुकान में खोजबीन शुरू कर दी। तिजोरी न खुलने के कारण कुछ बड़ा हाथ तो नहीं आया लेकिन अलमारी में रखे चालीस हजार रुपए वे फरार हो गए।इस मामले में अंकित के भाई आदेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने डांग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम,एस ओ जी, सर्विलांस,ऊधम सिंह नगर के सभी थानों की पुलिस को इस मामले की खोजबीन में लगाया। पुलिस की बीस टीमों का गठन किया गया। अंकित के संगे संबंधी व दोस्तों सहित संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गई। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने खुलासे में बताया कि सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आलावा अंकित का एक दोस्त अहम साबित हुआ। खटीमा निवासी सचिन फरार चल रहा है। तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त की कार संख्या यूके 06 ई 6212 और लूटे गए रुपए में से 35 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है। उदित के परिजनों को पुलिस के खुलासे पर विश्वास नहीं रुद्रपुर- बरेली निवासी उदित के परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर अविश्वास जताया है। उनका कहना है कि पैसा लूटने की मंशा से कोई इस हद तक निर्मम हत्या कैसे कर सकता है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस दोबारा से मामले की गहनता से जांच करें। वे संतुष्ट नहीं हैं और असली आरोपियों और वजह को भी सामने लाना चाहिए।

 

मुख्यमंत्री धामी ने दी खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई लाख रुपए के इनाम की घोषणा देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता हत्याकांड का खुलासा करने पर डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व जांच टीम की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में यह रहें शामिल पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी,एस ओ कृष्ण चन्द्र आर्या सहित पुलिस टीम को इस खुलासे पर पुलिस अधिकारियों ने इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा सामाजिक और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी इनाम देने की राशि के साथ पुलिस टीम को सम्मानित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!