उत्तरकाशी- टनल के अंदर संकट में फंसे 41मजदूरों के पास पहुँचा एंडोस्कोपी कैमरा, मिल रही है। टनल के अंदर की वास्तविक स्थिति,टनल मैं फंसे सभी मज़दूर सुरक्षित है।

जिनके राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारी कैमरे की मदद से टनल के अंदर के हालातो का जायजा ले रहे हैं। कैमरे की मदद से देखा जा रहा है। की टनल के अंदर फंसे सभी मज़दूर सुरक्षित है।

